मध्य प्रदेश

सर्द हवाओं ने गिराया तापमान, एमपी में बढ़ी ठिठुरन

कश्मीर और हिमाचल में हुई बर्फबारी के चलते मध्य प्रदेश भर कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सर्द हवाओं के चलने से रात के तापमान में गिरावर दर्ज हो रही है. सोमवार को 20 से ज्यादा शहरों में रात का पारा 10 डिग्री के नीचे चला गया है.

राजधानी भोपाल में रविवार की रात सीजन में सबसे सर्द रही। यहां पारा 5 डिग्री लुढ़क गया. यह सामान्य से 3 डिग्री कम रहा था। एक दिन पहले यहां रात का तापमान 13.6 डिग्री दर्ज किया गया था.

मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ी इलाकों मे बर्फबारी के चलते सर्दी में इजाफा होगा. मौसम विभाग के अनुसार सर्द हवाओं के कारण ठंड और बढ़ेगी.

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पारा -1.8 डिग्री, पहलगाम में -5.3 डिग्री और गुलमर्ग में -6 डिग्री नीचे चला गया. जम्मू शहर का तापमान 7.7 डिग्री और कटरा में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजौरी, पुंछ इलाके में अब भी तीन से चार फीट तक बर्फ जमी हुई है.

Related Articles

Back to top button