मध्य प्रदेशराष्ट्रीय

दो बार भारत बंद , सरकार अनेवाले दिनों के लिए सतर्क

SC/ST एक्ट में हुए बदलावों के विरोध में 2 अप्रैल को दलित संगठनों द्वारा भारत बंद बुलाया गया था. अब आरक्षण के विरोध में सवर्णों ने भारत बंद बुलाया है. केंद्र ने सभी राज्यों को ऐहतियातन कदम उठाने और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं. इसी के चलते कई शहरों में कर्फ्यू और धारा 144 लगाई गई है.

यह पहला मौका है, जब सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हुए मैसेज के बाद भारत बंद हुआ हो. आपको बता दें कि 2 अप्रैल को दलितों के बंद में बड़े पैमाने पर हिंसा होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर सवर्णों के आंदोलन के मैसेज वायरल होने लगे थे. जिसे देखते हुए सरकार ने पहले ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए.

इसके अलावा प्रशासन ने 14 और 18 अप्रैल को लेकर भी कई शहरों में अलर्ट जारी किया है. क्योंकि 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर और 18 अप्रैल को परशुराम जयंती पड़ रही है. इसी के चलते कई शहरों को संवेदनशील घोषित कर कानून व्यवस्था की पुख्ता तैयारियां की हैं.

 

Related Articles

Back to top button