मप्र के किसानों ने कहा पीओके दे पाक तब देंगे टमाटर

— पाकिस्तान में 400 रूपए तक टमाटर के भाव
— पुलवामा हमले के बाद किसानों ने टमाटर पाक भेजना किया था बंद
(दीपक भार्गव)
मध्यप्रदेश। प्रदेश के झाबुआ के किसानों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि यादि पाक उसके कब्जा वाला कश्मीर भारत को सौंप दे तो सभी किसान पाकिस्तान को टमाटर दे सकते है। किसानों ने कहा कि अगर पाकिस्तान अपने किए कि माफी मांग ले तो किसान माफ कर टमाटर देना शुरू कर देंगे।
मप्र के किसानों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को लिखा गए पत्र में यह भी कहा है कि पाकिस्तान सईद हफिज सहित अन्य अतांकवादियों को भारत के हवाले कर दें। इसके साथ ही पाकिस्तान सरकार भाविष्य में आंतकवादी हमला या सरहद पर गोलीबारी नहीं करेंगे ऐसा लिखकर दें।
बीते दिनों में पाकिस्तान में टमाटर सहित अन्य सब्जी के दाम 400 रूपए किलो तक पहुंच गए है। इसकी जानकारी मिलने पर झाबुआ के किसानों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को इस तरह का पत्र लिखा है। किसानों का कहाना है पाकिस्तान में रहने वाले आम नागरिकों का क्या कसूर है। उन्हें ही बहुत मंहगी सब्जी खरीदना पड रही है।
गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद मप्र के झाबुआ के किसानों ने पाकिस्तान को टामटर न भेंजने का निर्णय लिया था। तब से किसान टमाटर नहीं भेंज रहे है। यही वजह है कि पाकिस्तान में टमाटर के भाव 400 रूपए तक पहुंच गए है। मप्र के झाबुआ,पेटलावद के किसान सबसे अच्छा और अधिक टमाटर का उत्पादन करते है। सालों से यही से टमाटर पाकिस्तान र्नियात किया जाता है।