मुख्य समाचार
कई किरदारो को अमर कर देना वाले अभिनेता इरफान खान का दुखद निधन

मुबंई। अपने दमदार अभिनेय से कई किरदारों को अमर कर देने वाले अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर से जुझ रहे थे। दो दिन पहले तबीयत खाराब होने पर उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था। बुधवार को इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। कुछ दिन पहले इरफान खान की मां का भी 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। इरफान खान की अंतिम फिल्म अग्रेंजी मीडियम है।