खेल

भारत में आज होगा WWE का लाइव इवेंट, जिंदर महल VS ट्रिपल एच के बीच होगी सबसे बड़ी फाइट

नई दिल्ली । दिल्ली में आज होने वाले WWE लाइव इवेंट के शुरू होने में अब बस कुछ ही समय बाकी है और उसके बाद भारतीय फैंस अपने पंसदीदा सुपरस्टार्स को अपने सामने रिंग के अंदर लड़ते हुए देख पाएंगे। आज होने वाले इस लाइव इवेंट में मॉर्ड़न डे महाराजा का सामना ट्रिपल एच के साथ होगा।

इसके अलावा शील्ड के तीनों सदस्य भी सिक्स मैन टैग टीम मैच में समोआ जो, सिजेरो और शेमस के साथ खिलाफ रिंग उतरेंगे। केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी भी लाइव इवेंट में जारी रहेगी।

इसके अलावा लाइव इवेंट के दौरान दो चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिलने वाले हैं, जिसमें से एक में एलेक्सा ब्लिस रॉ विमेंस चैंपियनशिप को साशा बैंक्स के खिलाफ डिफेंड करेंगी। इस मैच को लेकर फैंस में काफी दिलचस्पी है और रॉ विमेंस चैंपियन ने भी इस मैच को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।

Related Articles

Back to top button