खेल

एशियन तीरंदाजी चैंपियनशिप : जयपुर के रजत ने ‘सिल्वर’ पर किया कब्जा

जयपुर। राजस्थान खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। समय-समय पर नए प्रतिभाओं ने राजस्थान के साथ-साथ देश का नाम भी रौशन किया है। उसी में अब एक नया नाम गुलाबीनगरी के रजत चौहान का जुड़ गया है। रजत ने 20वें एशियन तींरदाजी प्रतियोगिता के कंपाउंड इवेंट में सिल्वर मेडल को अपने नाम कर लिया।

बांग्लादेश में कंपाउंड इवेंट

प्रतियोगिता में भारत को फाइनल में दक्षिण कोरिया से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को कोरिया ने 234-232 से हराया। मात्र दो अंकों से पिछड़ने वाली भारतीय टीम को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। रजत ने अभिषेक वर्मा और गुरविंदर सिंह के साथ टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। भारत ने इस चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक जीते।

राजस्थान के ही हैं नेशनल कोच
टूनार्मेंट का शानदार आगाज करते हुए भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में हांगकांग को 234-221 से और सेमीफाइनल में चीनी ताइपे को 237-231 से हराया था। भारतीय टीम के कोच धनेश्वर मेडा राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल के भी कोच हैं और बांसवाड़ा में कार्यरत हैं।

इंचियोन एशियाई खेलों में जीता था स्वर्ण पदक

गौरतलब है कि रजत ने एक साल पहले कंपाउंड को छोड़ रिकर्व इवेंट को अपना लिया था। उसमें सफलता नहीं मिली तो फिर कंपाउंड में वापसी की और देश के लिए सिल्वर मेडल जीत लिया। इससे पहले रजत ने इंचियोन एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।

Related Articles

Back to top button