खेल

शादी में कोलकाता की शेरवानी पहनेंगे भुवेश्वर कुमार, देंगे तीन रिसेप्शन

मेरठ। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवेश्वनर नुपुर के साथ सात जन्मों के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी के बाद भुवनेश्वर कुमार तीन जगह पर रिसेप्शन देंगे। पहला रिसेप्शन जहां मेरठ में होगा, वहीं दूसरा रिसेप्शन 26 नवंबर को बुलंदशहर के भुवी के पैतृक गांव लुहारली में होगा।

इसके अलावा दिल्ली में साथी खिलाड़ियों और बीसीसीआई के पदाधिकारियों के लिए फाइव स्टार होटल ताज में रिसेप्शन होगा। खुद भुवी भी न्यूजीलैंड सीरीज खत्म होने के बाद वक्त निकालकर तैयारी में हाथ बंटा रहे हैं।

खास बात यह है कि दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में ही दो से छह दिसंबर तक भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। भुवी 24 से 28 दिसंबर तक नागपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे। पहला टेस्ट कोलकाता में 16 नवंबर से शुरू होना है। बीसीसीआई ने अभी सिर्फ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए ही भारतीय टीम की घोषणा की है।

कोलकाता की शेरवानी, दिल्ली का लहंगा-

भुवी के लिए शेरवानी विशेष तौर पर कोलकाता से बनवाई गई है। भुवी के पिता किरनपाल सिंह के अनुसार भुवी की माता इंद्रेश की ख्वाहिश थी कि वे भुवी की शादी में कोलकाता से शेरवानी बनवाएं। बीच में जब टीम इंडिया का कोलकाता में मैच था, तो उसी वक्त भुवी ने अपनी शादी की शेरवानी का ऑर्डर दे दिया था। इधर नूपुर के घरवालों ने शादी का लहंगा दिल्ली से ही बनवाया है।

अब संगीत की तैयारी-

नूपुर के परिवार की ओर से 19 नवंबर को मेरठ में संगीत व सामूहिक भोज का आयोजन किया जा रहा है। वहीं भुवी की ओर से शादी के एक दिन पूर्व 22 नवंबर को मेरठ के होटल ब्रॉडवे इन में मेहंदी व संगीत कार्यक्रम किया जाएगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद भुवी अपने परिजनों के साथ समय बिताने के लिए गुरुवार को मेरठ पहुंच गए। उन्होंने अपने भांजे व भांजी के साथ की तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

Related Articles

Back to top button