खेल

दूसरे टेस्ट से पहले ही टीम इंडिया के उड़े होश! सीरीज हारना तय

सितारों से सजी भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाते ही बुरी तरह फ्लॉप नजर आई। घर पर साल पर अजेय रहने वाली टीम विदेश में जाते ही पहला मैच हार गई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का शुरुआती मैच हारने के बद अब टीम इंडिया के सामने दूसरे मैच को जीतकर सीरीज बचाने की चुनौती है। लेकिन दूसरे मैच में भी भारत की हार तय नजर आ रही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सेंचूरियन की पिच केपटाउन से भी तेज और उछाल भरी रहने वाली है।

सुपरस्पोर्ट की पिच उड़ाएगी टीम इंडिया के होश: 13 जनवरी से सेंचूरियन में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट सीरीज में बने रहने के लिहाज से भारत के लिए बेहद ही अहम है। लेकिन इस बात की उम्मीद बहुत कम है कि भारतीय बल्लेबाज इस पिच पर कोई करिश्मा दिखा पाएंगे। माना जा रहा है कि सुपरस्पोर्ट की पिच बहुत तेज और उछाल भरी होगी। पिच को लेकर दक्षिण अफ्रीका की मीडिया में भी काफी चर्चा है। पिच क्यूरेटर ब्रायन ब्लॉय ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीकी मैनेजमेंट पिच पर तेजी और उछाल चाहता है। हम ऐसी पिच बना रहे हैं जिसपर तेज गेंदबाजों को उछाल मिल सके।’

भारत सीरीज का पहला मैच हार चुका है और केपटाउन में सितारों से सजी भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। पहली पारी में हार्दिक पंड्या ने 93 रनों की पारी खेलकर लाज बचाई। लेकिन दूसरी पारी में कोई भी बल्लेबाज एक अर्धशतक भी नहीं लगा सका। विराट कोहली से लेकर शिखर धवन तक पूरी टीम दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने सरेंडर करते दिखे थे और टीम इंडिया मुकाबले को 72 रनों से हार गई थी। दूसरे मैच में टीम के सामने हर हाल में जीत दर्ज करने की चुनौती होगी।

Related Articles

Back to top button