खेल

जब सड़क किनारे भांगड़ा करने लगे टीम इंडिया के ये खिलाड़ी

टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है लिहाजा खिलाड़ियों ने केपटाउन में ही न्यू ईयर का जश्न मनाया. लेकिन इस दौरान हर छोटे-बड़े मौके पर भांगड़ा करने वाले दिल्ली के दो लड़के ख़ास रंग में नजर आए. जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन की.

सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें और वीडिया वायरल हो रहे हैं जिसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और ओपनर शिखर धवन सड़क किनारे बज रहे म्यूजिक पर भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं. वहीं इस दौरान शिखर बेटा जोरावर भी मस्ती के अंदाज में दिखाई दे रहा है.

हालांकि ये तो सबको मालूम है ही कि शिखर धवन टखने की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले केपटाउन टेस्ट से बाहर हो गए हैं. इस पहले टेस्ट में अब केएल राहुल और मुरली विजय भारतीय पारी को शुरू करेंगे.

जबकि विराट के साथ इस दौरे पर अनुष्का शर्मा भी गई हैं और दोनों को केपटाउन में जमकर शॉपिंग करते हुए देखा गया. वहीं इस नवविवाहित जोड़ी ने अपने फैन्स के साथ फोटो क्लिक कराने में भी खूब दिलचस्पी दिखाई.

हालांकि 50 फीसदी सेल वाली शॉपिंग करने के कारण विराट और अनुष्का को लेकर उनके फैन्स ने मजेदार कमेंट किए. एक फैन ने लिखा,’ विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, दोनों की नेटवर्थ करोड़ों में है, फिर भी 50 फीसदी सेल में शॉपिंग कर रहे हैं. जबकि एक अन्य फैन ने लिखा,’भले ही हसबैंड विराट कोहली हो, लेकिन महिलाओं को 50 फीसदी सेल ज्यादा अच्छी लगती है.’

बहरहाल, टीम इंडिया करीब दो महीने तक साउथ अफ्रीका में रहेगी जहां उसे तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं. हालांकि टीम इंडिया के लिए ये दौरा ख़ासी चुनौतियों से भरा हुआ है क्योंकि उसने 1992 से अफ्रीकी जमीं पर कोई टेस्ट सीरीज़ नहीं जीती है.

Related Articles

Back to top button