मुख्य समाचार
		
	
	
संसद में कारतूस लेकर प्रवेश करने से पहले ही पुलिस ने एक आदमी को पकडा
 
						दिल्ली। संसद में कारतूस लेकर प्रवेश कर रहा एक आदमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अख्तर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है। उसने कारतूस लेकर संसद भवन के गेट नंबर 8 से प्रवेश करने के प्रयास किए लेकिन उसे पकड लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कि तो उसने बताया कि वो आपने पर्स से कारतुस निकालना भूल गया था। वो कोई गलत इरादे से संसद में प्रवेश नहीं कर रहा था। पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद रिहा कर दिया है।
 
				 
					


