खेलराष्ट्रीय

महिला एथलीट दुती चंद ने कहा, हॉं वो हैं समलैंगिक

— साथी महिला से जल्द करेंगी शादी

भारत की 23 वर्षीय महिला एथलीट दुती चंद समलैंगिक हैं,यह बात उन्होंने रविवार को सर्वजानिक तौर पर स्वीकार की है। उन्होंने यह भी कहा कि वो जल्द ही अपनी महिला साथी से शादी करेंगी।

जानकारी के अनुसार भारतीय एथलीट दुती चंद ने बताया कि वह बीते तीन साल से एक लडकी के साथ सबंध में है। अपने सबंध को लेकर पहले डर में  थी ,लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा धारा 377 पर दिए गए निर्णय के बाद समलैंगिक संबध को सर्वजानिक करने में कोई डर नहीं रह गया है। दुती चंद ने कहा कि मेरे जिस लडकी से संबध है वो मेरे शहर की ही रहने वाली है। जब भी मैं खेलने जाती हूं वो मेरे अच्छे प्रदर्शन की प्रार्थना करती है। बीते सालो में उन्होंने बहुत साथ दिया है। अब वो समय आ गया कि हम अपने रिश्ते को सर्वजानिक कर सकते है। कुछ समय बाद हम शादी करेंगे और साथ रहेंगे। हमें भी अपने तरह से जीनें का अधिकार है। एथलीट दुती चंद ने अपनी साथी का नाम बताने से फिलहाल इंकार कर दिया है।

Related Articles

Back to top button