खेल
		
	
	
कोरोना वायरस के डर से इंडियन प्रीमियर लीग पर संकट
 
						दिल्ली। कोरोना वायरस के डर से इंडियन प्रीमियर लीग पर संकट खडा हो गया है। अगर हलात यही रहे तो इंडियन प्रीमियर लीग फिलहाल टाला भी जा सकता है या फिर शेड्यूल में बदलाव होगा। कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के कारण उनके खेल मैदान पर मैच नहीं करवाए जा सकतें है। कर्नाटक सरकार ने तो केंद्र सरकार को इस संबध में पत्र भी लिखा है। गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) 29 मार्च से 13वां सीजन शुरू हो रहा है। आईपीएल 2020 उद्घाटन मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। कर्नाटक के बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी कई मैच होना है।
 
				 
					


