खेल

विराट कोहली के डांस को देख जोर-जोर से हंसने लगा ये खिलाड़ी, ऐसे लिए मजे

नई दिल्ली: Indian Premier League 2018 (IPL 2018) की शुरुआत 7 अप्रैल से होने जा रही है. जिसके लिए खिलाड़ी तैयारी में जुट चुके हैं. दो साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स वापस आईपीएल में एंट्री करने जा रही है. वो भी चैम्पियन बनने के साथ ही एंट्री करने की कोशिश में हैं. फिलहाल खिलाड़ी आईपीएल प्रमोशन के लिए शूट कर रहे हैं. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सबसे ज्यादा जो वीडियो देखा जा रहा है तो वो है विराट कोहली के डांस का. जिसको देखकर उनके साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल जोर-जोर से हंस पड़े. रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरू के खिलाड़ी फिलहाल शूट में बिजी हैं.

ट्विटर पर युजवेंद्र चहल ने एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें विराट कोहली, ब्रेंडन मैक्कुलम और चहल डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली डांस करते दिख रहे हैं. जिसको देख युजवेंद्र चहल जोर-जोर से हंसने लगते हैं. जिसके बाद विराट कोहली की भी हंसी छूट जाती है.

जिसके बाद मैक्कुलम भी हंस पड़ते हैं. 12 सेकंड का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लुरू अब तक एक भी लीग नहीं जीता है. इस बार बैंग्लुरू ने नई टीम तैयार की है. जिसको देखकर लगता है कि विराट कोहली कुछ खास कर दिखाएंगे.

ये है इस बार का आरसीबी स्वार्ड:
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, ब्रेंडन मैक्कुलम, क्विंटन डि कॉक, पार्थिव पटेल, सरफराज खान, मंदीप सिंह, मनन वोहरा, पवन देशपांडे, कोरी एंडरसन, क्रिस वोक्स, कोलिन दि ग्रांडहोम, मोइन अली, अनिरुध जोशी, पवन नेगी, उमेश यादव, टिम साउदी, नवदीप सैनी, अनिकेत चौधरी, मोहम्मद शिराज, कुलवंत खेजरोलिया, युजवेंद्र चहल, वॉशिंटन सुंदर, मुरुगन अश्विन.

Related Articles

Back to top button