खेल

Live IPL 2018: विराट के बाद डिविलियर्स भी हुए आउट, बैंगलोर को लगा तीसरा झटका

नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल के 35वें मुकाबले में धौनी की टीम का मुकाबला विराट कोहली की धुरंधरों से हो रहा है। पुणे के मैदान पर ये पहला मौका है जब दोनों टीमें आपस में खेल रही हैं। इस मैच में चेन्नई के कप्तान धौनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। बैंगलोर की टीम ने 7.4 ओवर में 03 विकेट गंवाए 56 रन बना लिए हैं। पार्थिव पटेल 34 रन बनाकर खेल रहे हैं।

बैंगलोर के ओपनिंग बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैक्कलम 05 रन बनाकर लुंगी नजिड़ी की गेंद पर शार्दुल ठाकुर को कैच थमा बैठे और चेन्नई को मिली पहली सफलता। विराट को हली 08 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए और बैंगलोर को लगा दूसरा झटका। इसके बाद हरभजन सिंह की गेंद पर रिवर्स शॉट लगाने की कोशिश में ए बी डिविलियर्स धौनी द्वारा स्टंप आउट कर दिए गए और चेन्नई को मिली तीसरी सफलता

इस मैच के लिए RCB और चेन्नई दोनों टीमों की ओर से तीन-तीन बदलाव किए गए हैं। पार्थिव पटेल को मनन वोहरा की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। इसके साथ ही साथ वॉशिंगटन सुंदर की जगह मुरुगन अश्विन को मौक दिया गया है। वहीं क्विंटन डि कॉक की जगह ए बी डिविलियर्स की भी वापसी हुई है।

वहीं चेन्नई की टीम में भी बदलाव किए गए हैं। आसिफ की जगह शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है तो इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी डेविड विली को फॉफ डु प्लेसिस की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। ध्रुव शौरी को भी अंतिम ग्यारह में जगह दी गई है। उन्हें करन शर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया है।

विराट कोहली की नजरें महेंद्र सिंह धौनी की चेन्नई से पिछले मैच में मिली पांच विकेट से हार का बदला चुकता करने पर होंगी। दूसरी ओर, पिछले तीन में से दो मैच हार चुकी सीएसके जीत की राह पर लौटना चाहेगी। सितारों से सजी आरसीबी के लिए यह मुकाबला करो या मरो का है और प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए उसे हर हालत में जीतना होगा। आरसीबी ने आठ में से सिर्फ तीन मैच जीते हैं, जबकि सीएसके नौ में से छह मैच जीतने में सफल रही है। पहला मैच चेन्नई में खेलने के बाद यहां आई सीएसके ने सिर्फ मुंबई के हाथों एक मैच गंवाया है।

मुंबई से 28 अप्रैल को आठ विकेट से मिली हार और गुरुवार रात कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के हाथों छह विकेट से हार झेलने वाली सीएसके की गेंदबाजी की कमजोरियां उजागर हुई हैं। अंबाती रायुडू, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो, कप्तान धौनी और सुरेश रैना समेत सीएसके के सभी बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं। रायुडू अभी तक 391 रन बना चुके हैं। धौनी ने अपने आलोचकों को दिखा दिया है कि उनके अंदर काफी क्रिकेट बाकी है। गेंदबाजों में शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन उसे चोटिल दीपक चाहर की कमी महसूस हो रही है। ऐसे में कोहली की मौजूदगी वाले आरसीबी के बल्लेबाजी क्रम को रोकना उसके लिए बड़ी चुनौती होगी।

Related Articles

Back to top button