खेल

PAK क्रिकेट को सपोर्ट करते दिखे कपिल शर्मा, भारतीय-पाकिस्तानी फैन्स आपस में भिड़े

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा आए दिन विवादों में फंसते रहते हैं, अब वो एक नए विवाद में फंस गए हैं। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का आगाज गुरुवार को दुबई में हुआ और इस दौरान कपिल पाकिस्तान क्रिकेट को सपोर्ट करते दिखे। कपिल की ये बात देश के लोगों कुछ ज्यादा ही बुरी लग गई और सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक जंग सी शुरू हो गई।

पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ कपिल शर्मा की फोटो देखकर भारतीय फैन्स बहुत भड़क गए। पीएसएल टीम पेशावर जाल्मी के क्रिकेटरों के साथ कपिल शर्मा काफी हंसी-मजाक करते हुए दिखे। लोगों ने तो यहां तक कहना शुरू कर दिया कि कपिल को बैन कर देना चाहिए। वहीं पाकिस्तानी फैन्स ने कहा कि हम भारतीय कलाकारों की इज्जत करते हैं और ऐसे में भारत को हमसे सीख लेनी चाहिए।

पाकिस्तानी क्रिकेटर अकमल से मजाक करते हुए कपिल ने कहा, ‘आप तीन भाई हैं, आपका एक कजिन भाई टॉप लेवल का क्रिकेट खेल रहा है। आप सभी के बच्चे भी हैं। इसका मतलब पाकिस्तान को क्रिकेट में किसी और परिवार की जरुरत ही नहीं है।’

Related Articles

Back to top button