खेल

मोहम्मद शमी ने लगाया हसीन जहां पर आरोप, पहले पति से अब भी चैट करती हैं

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद सुलझने की बजाय और बिगड़ता जा रहा है. हसीन जहां ने शमी पर मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश, घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग जैसे कई गंभीर आरोप लगाए और उनके खिलाफ पुलिस में केस भी दर्ज करवाया है. हसीन जहां के लगाए सभी आरोपों से शमी अब तक इंकार करते रहे हैं और लगातार यही कहते रहे हैं कि वह चाहते हैं कि उनके घर का झगड़ा घर में ही सुलझ जाए, लेकिन अब शमी भी हसीन जहां के खिलाफ खुलकर सामने आ रहे हैं और उन पर कई आरोप लगा रहे है.

एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में मोहम्मद शमी ने हसीन जहां के कई राजों को बेपर्दा किया है. अब तक हसीन जहां ही शमी पर दूसरी लड़कियों से चैटिंग के आरोप लगा रही थी. ऐसे में शमी ने भी अब हसीन जहां पर चैटिंग के आरोप लगाए हैं. शमी का कहना है कि हसीन जहां अब भी अपने पहले पति के साथ चैटिंग करती हैं. सूत्रों का कहना है कि हसीन अपने पूर्व पति के साथ लगातार संपर्क में रही हैं, जबकि वह शमी से शादी भी कर चुकी थीं.

शमी ने कहा कि इस मामले में वह जल्दी ही हसीन जहां के खिलाफ सबूत भी पेश करेंगे. उन्होंने कहा है कि, हसीन की ओर से जितने भी आरोप लगाए गए हैं, उनके जबाव कोर्ट और जांच अधिकारियों के सामने सबूत के साथ रखें जाएंगे.

हसीन जहां की पहली शादी और बेटियों से था अनजान
मोहम्मद शमी कई चैनलों को दिए इंटरव्यू में इस बात को कबूल कर चुके हैं कि उन्हें शादी के वक्त हसीन जहां की पहली शादी के बारे में नहीं पता था. उन्होंने कहा, ”जब मेरी शादी हुई तब मुझे हसीन की शादी के बारे में नहीं पता था. शादी के कुछ वक्त बाद धीरे-धीरे हसीन जहां ने थोड़े-थोड़े राज खोलने शुरू किए. पहले उन्होंने कहा कि मेरी बहन का निधन हो चुका है और ये दोनों बेटियां उन्हीं की हैं.” शमी ने बताया कि जब तक उन्होंने खुद इस राज से पर्दा नहीं उठाया तब तक मेरे सभी रिश्तेदारों और दोस्तों के यही पता था कि यह उनकी कजिन की बेटियां हैं.

अंतिम वक्त में पिता से नहीं दिया था मिलने
इंटरव्यू में मोहम्मद शमी ने बताया कि हसीन जहां उनके परिवार को इस कदर नापसंद करती थीं कि उन्हें आखिरी वक्त में पिता से भी दूर रखा था. शमी ने कहा कि हसीन ने उन्हें उनके माता-पिता से काफी वक्त तक बात नहीं करने दी थी. शमी के पिता जब अपने आखिरी वक्त में थे और अस्पताल में भर्ती हो गए. तब जाकर शमी ने उनसे बात की. उन्होंने बताया कि, कि उनकी पत्नी नहीं चाहती थीं कि वह अपने परिवार और रिश्तेदारों से बात करें.

भुवी के रिसेप्शन के लिए हसीन को दिलाया 18 लाख का हार
हसीन जहां के खर्चा ना देने और मारपीट के आरोपों का जवाब देते हुए शमी ने कहा कि, उन्हें भुवनेश्वर कुमार की शादी के रिस्पेशन के फंक्शन के लिए 18 लाख का एक हार पसंद आया था, जिसके लिए मैंने पल भर में हां कर दी थी.

कोई तीसरा शख्स मेरा घर बर्बाद करना चाहता है
अपनी पत्नी हसीन जहां के तमाम तरह के आरोप झेल रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि कोई तीसरा शख्स उनके घर को बर्बाद करने पर तुला है और वही हसीन के कान भर रहा है. शमी ने साथ ही कहा कि इस मामले में उन्हें कुछ साबित नहीं करना है. जो साबित करना है, उनकी पत्नी हसीन जहां को करना है क्योंकि आरोप उन्होंने लगाए हैं. शमी ने कहा “मैं अभी भी कह रहा हूं कि यह हसीन का काम नहीं है. ये जरूर थर्ड पार्टी का प्लान है, हो सकता है मेरी फैमिली में खुशियां बर्दाश्त ना हो रहीं हों, हो सकता है पैसे का लालच हो.”

Related Articles

Back to top button