खेल

अगले विश्व कप में खेलने को तैयार महेंद्र सिंह धोनी, कहा- मैं पूरी तरह फिट

लखनऊः पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि वह पूरी तरह फिट है और 2019 में इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में खेलने को तैयार हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्होंने खुद अपने आप को 2019 विश्व कप के लिए उपलब्ध बताया है. इससे पहले कई क्रिकेट पंडित उनके अगले विश्व कप खेलने पर संदेह जता चुके हैं. हालांकि भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने 2019 के गेम प्लान का उन्हें अपना हिस्सा बताया था.

लखनऊ में एक क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन करने आए धोनी ने अगले विश्व कप में खेलने की सम्भावनाओं के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि जहां तक फिटनेस का सवाल है तो अगर मैं फिट नहीं होता तो अब तक क्रिकेट क्यों खेल रहा होता? कैप्टन कूल ने कहा कि अगले विश्व कप में अभी करीब साल भर का समय है, लेकिन वह इसके लिए अभी से तैयारी करना शुरु कर देंगे. इससे साफ पता चल रहा है कि धोनी का अभी संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अचानक से संन्यास ले के सबको चौका दिया था.

धोनी ने उत्तर प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में कहा कि इस सूबे में क्रिकेट हमेशा अच्छा रहा. हालांकि यहां के गेंदबाजों को उतने मौके नहीं मिले, मगर स्विंग पर उनकी पकड़ हमेशा बेहतर रही. धोनी यहां पर प्रवीण कुमार और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाजों की बात कर रहे थे. धोनी ने कहा कि पहले लोग अपने बच्चों को कोई भी खेल खेलने से रोकते थे और पढ़ाई पर ध्यान देने की बात करते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. यह भारत में खेलों के विकास के लिए सकारात्मक बदलाव आया है.

Related Articles

Back to top button