खेल

धौनी जब तीनों फॉरमैट में खेलते थे, तो कार्तिक ने किया था कुछ ऐसा कि हर कोई रह गया था हैरान

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने जब से श्रीलंका में हुई निदाहास ट्रॉफी के फाइनल मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दिलाई है, तब से ही उनकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में वो कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के कप्तान भी चुने गए। कार्तिक की वापसी को लेकर काफी लोग हैरान हैं और इन्हीं में से एक हैं पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज किरन मोरे।

मोरे का मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ पिछले महीने ट्राई सीरीज में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाने वाले दिनेश कार्तिक ने जिस तरह वापसी की है, वो अविश्वसनीय है। कार्तिक ने टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को बांग्लादेश पर जीत दिलाई थी।

मोरे ने कहा, ‘कार्तिक ने शानदार वापसी की है। मैं थोड़ा नाखुश था जब उसने विकेटकीपिंग छोड़कर बतौर बल्लेबाज खेलना शुरू किया।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने उससे कई बार पूछा कि क्या हो रहा है। फिर महेंद्र सिंह धौनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उसने बतौर विकेटकीपर वापसी की।’ उन्होंने कहा, ‘धौनी जिस समय सभी फॉरमैट में खेल रहे थे, उस समय उसने विकेटकीपिंग छोड़ दी थी। विकेटकीपर का जीवन आसान नहीं होता लेकिन उसने जिस तरह से वापसी की, वो अविश्वसनीय है। उसने काफी इंतजार किया। उसके पास प्रतिभा की कमी नहीं थी।

Related Articles

Back to top button