खेल

शुभमन गिल: लाल रुमाल ने बदली ‘किस्मत’, कोहली हैं रोल मॉडल

नई दिल्ली अंडर 19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में शुभमन गिल ने भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। उन्होंने 102 रन की पारी खेली जिससे 272 जैसा बड़ा स्कोर खड़ा हो पाया। फिर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम इस लक्ष्य के आसपास तक न पहुंच पाई।

इस मैच के पहले से ही शुभमन को दूसरा विराट कोहली या आनेवाला विराट कहा जाता है। लोगों को ऐसा इसलिए लगता है क्योंकि शुभमन के खेलने का अंदाज, उनके कुछ स्ट्रोक्स विराट से मिलते हैं। यही नहीं, खुद शुभमन भी विराट को अपना हीरो बता चुके हैं। दो साल पहले सहयोगी को दिए एक इंटरव्यू में शुभमन ने बताया था कि वह विराट के फैन हैं।

शुभमन ने कहा था, ‘मेरे ऑल टाइम फेवरेट सचिन तेंदुलकर हैं, जब मैंने क्रिकेट देखना शुरू किया था तब से ही सचिन महान क्रिकेटर रहे हैं, लेकिन अब मेरे फेवरेट विराट हैं। मुझे उनका स्टाइल अच्छा लगता है, जैसे वह प्रेशर को हैंडल करते हैं, मैं भी वैसा ही बनने की कोशिश करूंगा।’ शुभमन ने यह भी बताया था कि वह यूट्यूब पर विराट कोहली की बैटिंग विडियो देखते हैं और नेट प्रेक्टिस के दौरान उनकी तरह मारने की कोशिश भी करते हैं।

सेमीफाइनल मैच में एक वक्त ऐसा भी आया जब आधी टीम 166 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी। उस वक्त शुभमन 50 रन बना चुके थे। इसके बाद जिस तरह से उन्होंने टीम को संभाला और अंत तक पिच पर डंटे रहे, इससे भी विराट की झलक देखने को मिलती है।

वर्ल्ड कप में शुभमन का प्रदर्शन लाजवाब है। वह पिछली चार इनिंग्स में 341 रन बना चुके हैं। चारों मैचों में उन्होंने पचास से ज्यादा रन बनाए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा है।

लाल रुमाल का राज
शुभमान ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद बताया कि वह बैटिंग करते समय हमेशा एक लाल रुमाल अपने कमर में लटकाते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी कमर में शुरू से रुमाल लटका कर खेलता हूं। पहले यह सफेद रंग का होता था लेकिन एक मैच में मैंने लाल रुमाल इस्तेमाल किया और उसमें मैंने सेंचुरी बना दी। उसके बाद से मैं लाल रुमाल ही यूज करने लगा’।

पिता ने क्या कहा
शुभमान गिल के पिता ने कहा है कि वह हमेशा से समर्पित क्रिकेटर रहा है। गिल के पिता लखविंदर सिंह ने कहा कि शुभमान हमेशा से क्रिकेट के प्रति समर्पित रहा है मुझे अंडर-19 वर्ल्ड कप में उसके प्रदर्शन पर खुशी और गर्व है। हमें पाकिस्तान के खिलाफ शुभमान द्वारा सेंचुरी लगाए जाने पर ज्यादा खुशी है। वह पाकिस्तान पर भारत की जीत का सूत्रधार बना।

Related Articles

Back to top button