खेल

कोहली युवाओं से बोले- सोशल मीडिया पर अधिक समय बर्बाद नहीं करें

क्रिकेट कौशल के अलावा अपने बेहतरीन फिटनेस के लिए विराट कोहली की खास पहचान है. टीम इंडिया के कप्तान विराट ने देश के युवाओं को सलाह दी कि वे आउटडोर स्पोर्ट्स खेलें और सोशल मीडिया पर अधिक समय बर्बाद नहीं करें.

विराट ने रोनाल्डो की बराबरी, इंस्टाग्राम में एक पोस्ट के मिलते हैं 3.2 करोड़

यहां अपने लाइफस्टाइल ब्रांड वन8 के लांच के दौरान कोहली ने कहा, ‘आजकल आपने देखा होगा कि बच्चे बाहर खेलने की जगह वीडियो गेम अधिक खेलते हैं. शारीरिक गतिविधि काफी महत्वपूर्ण है और मेरा संदेश सिर्फ युवाओं के लिए नहीं, बल्कि देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए है.’

कोहली ने युवाओं को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा, ‘किसी को भी सोशल मीडिया पर सीमित समय ही बिताना चाहिए. मैं भी सोशल मीडिया पर काफी समय बिताता था, लेकिन अब मैंने महसूस किया कि यह समय की बर्बादी है.’ यहां के एक लोकप्रिय मॉल में लॉन्च के दौरान कोहली अपने ब्रांड के कपड़ों में दिखे और उन्होंने लड़कों और लड़कियों के साथ बास्केटबॉल और फुटबॉल खेला.

जानिए, विराट कोहली को आज के बच्चों की कौन सी बात पसंद नहीं

आज के दौर में विराट कोहली युवा क्रिकेटरों की पहली पसंद और रोल मॉडल माने जा रहे हैं. विराट के प्रशंसकों में ज्यादातर युवा शामिल हैं. हालांकि विराट को युवा प्रशंसकों की एक बात अच्छी नहीं लगती. विराट पहले भी कब चुके हैं ‘आज के बच्चे ज्यादातर वक्त फोन और आईपैड्स पर बिता रहे हैं. जब हम बच्चे थे, तो ज्यादातर वक्त मैदान, सड़क और पार्क में खेलते हुए बिताते थे.’

Related Articles

Back to top button