महाराष्ट्र पर कौन करेगा राज,किसकी होगी सरकार फैसला कुछ देर बाद
 
						महाराष्ट्र। सता के लिए चल रहा संघर्ष का आज अंत हो सता है। प्रदेश में कौन राज करेगा और किसी होगी सरकार इसका कुछ ही देर में फैसला हो जाएगा। आज ठीक 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्य पीठ महाराष्ट्र मामले में अपना फैसला सुनाएगी। कोर्ट के फैसले के बाद यह तय होगा कि आखिर प्रदेश में अब किसकी सरकार।
शनिवार से लेकर अब तक प्रदेश में सता के लिए सभी दलों ने अपनी ताकत लगा दी है। बीजेपी ने अपनी सरकार बनाने की घोषणा कर देवेंद्र फडणवीस को मुख्मंत्री पद की शपथ दिला दी। उसके बाद से शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस ने कोर्ट में याचिका लगाई है। याचिका सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ बीतें दो दिन से सुनवाई कर रही है। सोमवार को पीठ ने सुनवाई पूरी कर फैसला मंगलवार तक सुराक्षित रखा है। आज मंगलवार को सुबह 10.30 बजे पीठ अपना फैसला सुनाएंगी।
इससे पहले सोमवार शाम 7 बजे मुबंई के ग्रेंड हयात होटल में शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस के कुल 162 विधायकों की मीडिया के सामने परेड हुई। सभी विधायकों ने अपने अपने प्रमुखों की शपथ ली कि वे एकजुट रह कर पार्टी का साथ देंगे।
 
				 
					

