राज्य

उपचुनाव के लिए खुद सीएम योगी ने कसी कमर, अयोध्या में दो दिन के लिए डेरा डाला

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमर कस ली है। लोकसभा चुनाव के दौरान अयोध्या जैसी प्रतिष्ठा वाली सीट हारने के बाद अब अयोध्या की ही एक विधानसभा सीट मिल्कीपुर में उप चुनाव होना है। मुख्यमंत्री योगी का पूरा जोर यंू तो सभी दस सीटों पर है लेकिन वह अयोध्या की इस विधानसभा सीट पर किसी भी हाल में ‘कमल’ खिलाने के लिए सब कुछ झोंकने को तैयार हैं। वहीं लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी के प्रदेश संगठन में खीचतान की खबरों के बाद पहली बार दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव मौर्य को भी जिम्मेदारी सौंपी है।
योगी आदित्यनाथ ने सभी 10 सीटों पर स्थानीय मुद्दों के हिसाब से रणनीति तैयार करने का मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया है। इसके साथ ही हर सीट पर अलग-अलग मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है। उपचुनाव को लेकर हर सीट पर तीन से चार मंत्री तैनात होंगे, जिनका सहयोग करने के लिए पार्टी के दो पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सीएम योगी ने बैठक में सभी 10 सीटों पर जातीय समीकरण के हाल के बारे में जानकारी ली और कहा कि जिन सीटों पर जिन जातियों की बहुलता है, उसी के आधार पर प्रत्याशी तय किए जाएंगे। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। मुख्यमंत्री यहां आलाधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करेेंगे।

Related Articles

Back to top button