राज्य

रायबरेली में कंटेनर ने कार को घसीटा, महिला की मौत, 3 घायल

लखनऊ । यूपी के रायबरेली के बछरावां में एक कंटेनर ने कार में टक्कर मार दी और 100 मीटर तक घसीटा जिससे एक महिला की मौत हो गयी वहीं  3 अन्य घायल हो गये। जिले की बछरावां कोतवाली क्षेत्र के कुंदनगंज स्थित एमपी बिरला सीमेंट फैक्ट्री के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने सड़क पर खड़ी एक कार को टक्कर मार दी। साथ ही कार को 100 मीटर तक कंटेनर चालक घसीटता चला गया जिससे महिला की मौत हो गई तथा फुटपाथ पर खड़े 3 लोग घायल हो गए।
शनिवार रात को प्रयागराज से लखनऊ की ओर प्रदीप गौड़ पुत्र रामगोपाल गौड़ मऊ थाना मोहनलालगंज व वर्षा अवस्थी (28) पुत्री दशरथ अवस्थी निवासी जबरौली थाना मोहनलालगंज कार से जा रहे थे। रात करीब 11:30 बजे रास्ते में कुंदनगंज के पास एमपी बिरला सीमेंट फैक्ट्री के निकट कार रुकी और प्रदीप दुकान पर सामान लेने चला गया वहीं कार में वर्षा बैठी रही। इसी दौरान तेज रफ्तार कंटेनर ने कार में पीछे से टक्कर मार कर उसे घसीटना शुरू कर दिया जब तक सड़क पर खड़े कुछ लोग समझ पाते कंटेनर में फंसकर कार 100 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे में कार में बैठी वर्षा की मौत हो गई जबकि सड़क पर खड़े सलाउद्दीन (28) पुत्र बहुरूद्दीन निवासी कुंदनगंज, सानू (25) पुत्र मुन्ना निवासी कुंदनगंज घायल हो गए। हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया।

Related Articles

Back to top button