राज्य
यूपी उपचुनाव की तैयारियों के बीच मायावती ने बुलाई बैठक
लखनऊ । अमूमन उप चुनाव से दुरी बनाये रखने वाली बहुजन समाज पार्टी ने अब उत्तर प्रदेश में होने वाले 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कल रविवार (11 अगस्त) को सुबह 11 बजे बैठक बुलाई है, इस बैठक में बसपा के पदाधिकारियों को बुलाया गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाने के लिए ये अहम बैठक बुलाई है, इस बैठक में प्रदेश के जिला अध्यक्ष भी रहेंगे।