भेड़िये के हमले नहीं थमे, छत पर सो रहे बच्चे को किया घायल

बहराइच । यूपी के बहराइच में फिर भेड़िये ने हमला किया है। इस हमले में 13 साल का बच्चा अरमान घायल हो गया। वह बीती रात घर की छत पर सो रहा था। तभी भेड़िये ने उसकी गर्दन दबोच ली। शोर होते ही आदमखोर भेड़िया भाग गया। अरमान की गर्दन व चेहरे पर चोट के निशान हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। इस हमले से इलाके में दहशत है। यह मामला महसी इलाके के पिपरी मोहन गांव का है।
गौरतलब है कि बहराइच में आदमखोर भेड़िये का आतंक जारी है। पांचवें भेड़िये के पकड़े जाने के बाद छठा भेड़िया   महिलाओं और बच्चों पर हमला कर रहा है। रात को भी इस भेड़िये ने छत पर सो रहे अरमान पर हमला कर उसे घायल कर दिया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य में प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया है। हालांकि यहां के 110 गांवों में वन विभाग, पुलिस, पीएससी के जवान और जिले के कर्मचारी गश्त कर रहे हैं। फिर भी भेड़िया का हमला नहीं रुक रहा है। महसी तहसील में पिछले 3 महीने से आदमखोर भेड़ियों के झुंड ने अब तक 9 बच्चों समेत 10 को अपना शिकार बनाया है जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वन विभाग का दावा है कि इस झुंड में 6 भेड़िये थे जिनमे से 5 को पकड़ा है। अब एक ही सरदार भेड़िया बचा है जिसे पकड़ने के सभी प्रयास कर रहे हैं। गांव के लोगों का कहना है कि एक भेड़िया इस तरह से हमला कर रहा है यह संभव नहीं है। इलाके में अभी और भी भेड़िये हैं। 15 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी ने भेड़िया प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और हमले में मारे गए बच्चों के परिवार से मुलाकात की थी।
 
				 
					

