मुख्य समाचार
BIHAR ELECTION : योगी और नितिश के बयानों को क्या माने

बिहार। बिहार के चुनावों में तीसरे चरण में अपने अपने दांव चल रहे है, लेकिन आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार में उनकी सरकार बनी तो सारे घुसपैिठए बाहर होंगे, मगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने उनके बयान से िकनारा कर लिया है, सब अपने लोग है, बाहर कैसे िनकालेंगे। अब दोनों ही नेताओं के बयान चर्चा का विषय बने हुए हैं।