जीवनशैलीधर्म एवं ज्योतिषमध्य प्रदेशराज्यराष्ट्रीय
जानिए जहां मिले थे श्री कृष्ण सुदामा अब वहां क्या है
लकड़ी जो खुद कृष्ण सुदामा ने इकट्ठी की थी

नारायण धाम उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील से करीब 9 किमी दूर है। यह श्रीकृष्ण मंदिर है। यह दुनिया का एकमात्र मंदिर है, जिसमें श्रीकृष्ण अपने मित्र सुदामा के साथ विराजते हैं। नारायण धाम मंदिर में कृष्ण-सुदामा की अटूट मित्रता को पेड़ों के प्रमाण के तौर में भी देख सकते हैं। कहा जाता है कि नारायण धाम ये पेड़ उन्हीं लकड़ियों से फले-फूले हैं, जो श्रीकृष्ण व सुदामा ने एकत्रित की थीं।