मध्य प्रदेश

भोपाल के गोविंदपुर में आरक्षक परहमला

बरखेड़ा पठानी में रात हुआ था विवाद

भोपाल में आरक्षक पर भीड़ का हमला:पीड़ित बोला अचानक लोग टूट पड़े; गला घोंट दिया, सिर कुचल जान लेना चाहते थे आरोपी

भोपाल1 घंटे पहले
अस्पताल में भर्ती घायल पुलिसकर्मी। - Dainik Bhaskar
अस्पताल में भर्ती घायल पुलिसकर्मी।

भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में स्थित बरखेड़ा पठानी में कैब चालक ने शनिवार की देर रात आरक्षक को लापरवाही से ओवरटेक किया। पुलिसकर्मी ने चिल्लाकर वाहन को सही से चलाने की बात कही। इस पर आरोपी चालक रुका और बदसलूकी करने लगा। आरक्षक के विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। आरोपी पास में ही रहता था, मारपीट देख बस्ती के लोग निकल आए।

उन्होंने भी आरक्षक के साथ बेरहमी से मारपीट की। पत्थर, डंडे और बेल्ट से करीब दो दर्जन से अधिक युवकों पर हमला कर दिया। इसी बीच उनकी कॉलोनी के दो युवकों का वहां से गुजर हुआ। आरक्षक पर हमला कर रहे लोगों को उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो भीड़ ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button