मुख्य समाचार
आसमान में फिर उडा ISRO, 42वां कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च

दिल्ली। आसमान में ISRO ने फिर सफलता की उडान भरी है। गुरुवार को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से गुरुवार को कम्युनिकेशन सैटेलाइट ;की लॉन्चिंग की। यह लॉन्चिंग दोपहर तीन बजकर 41 मिनिट पर पीएसएलबी. सी 50 रॉकेट से की गई। कोरोना काल में किसी सैटेलाइट की यह महज दूसरी लॉन्चिंग हैं। सीएमएस . 1 भारत का 42वां कम्युनिकेशन सैटेलाइट है। यह भारत के जमीनी इलाकों के अलावा अंडमान.निकोबार और लक्षद्वीप भी कवर करेगा।