मध्य प्रदेशराष्ट्रीय
		
	
	
सिंधिया की राज्यसभा सीट खाली

LIVE अपडेट्स मध्यप्रदेश:ज्योतिरादित्य सिंधिया की राज्यसभा सीट रिक्त घोषित, उपचुनाव होगा
मध्यप्रदेश
गुना से सांसद निर्वाचित होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की राज्यसभा सीट रिक्त घोषित हो गई है। इस सीट के लिए अब उपचुनाव होगा। सिंधिया मध्यप्रदेश से 9 अप्रैल 2020 को राज्यसभा के लिए चुने गए थे।
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम (RP Act), 1951 की धारा 69 (2) के तहत यदि कोई व्यक्ति जो पहले से राज्यसभा का सदस्य है और वह लोकसभा का सदस्य निर्वाचित हो जाता है तो राज्यसभा में उस व्यक्ति की सीट सांसद चुने जाने की तारीख से स्वतः खाली हो जाती है। इसलिए 4 जून से ही सिंधिया राज्यसभा के सदस्य नहीं रहे। मोदी 3.0 कैबिनेट में सिंधिया को संचार और पूर्वोत्तर विकास मंत्री बनाया गया है।
 
				 
					

