धर्मशाला में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती कौन बन सकता है

नई दिल्ली। श्रीलंका को पहले टी20 में हराने के बाद भारत को इस टीम के खिलाफ दूसरा और तीसरा मैच धर्मशाला में खेलना है। दूसरा टेस्ट मैच धर्मशाला में शनिवार को खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने बताया कि यहां पर भारतीय टीम को किस तरह सी परेशानी का सामना करना होगा।
जहीर खान ने टीम इंडिया के सावधान करते हुए कहा कि उन्हें श्रीलंका के गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा से बचकर रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला उस तरह की परिस्थिति के लिए जानी जाती है जहां गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है। अगर पिच पर घास नहीं है तो ये काफी अच्छा रहेगा, लेकिन अगर ऐसा है और दुष्मंथा चमीरा लय में आ जाते हैं तो वो किसी को भी जल्दी आउट कर सकते हैं। श्रीलंका की टीम में कुछ ऐसा ही चाह रही होगी। वहीं उन्होंने कहा कि टीम इंडिया में इस वक्त सब अच्छी लय में दिख रहे हैं और अच्छे संपर्क में हैं। इसके अलावा हम एक बार फिर से इशान किशन से एक अच्छी पारी की उम्मीद कर सकते हैं।
जहीर खान ने साफ तौर पर कहा कि वो श्रीलंका की तरफ से चमीरा और भारत की तरफ से इशान किशन से अच्छे खेल की उम्मीद करते हैं। वहीं भारत के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी कहा कि वो श्रेयस अय्यर को एक और मौका मिलते हुए देखना चाहेंगे। क्रिकबज के साथ बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि मैं श्रेयस अय्यर को एक और मौका मिलते देखना पसंद करूंगा। वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है इसलिए मैं उसे धर्मशाला में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना पसंद करूंगा। आपको बता दें कि पहले मैच में श्रेयस अय्यर ने इस टीम के खिलाफ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी और भारत को 62 रन से जीत मिली थी।