राज्य

नाबालिग लड़की से रेप का आरोपी युवक गिरफ्तार

भदोही। यूपी के भदोही में एक (नाबालिग) 17 साल की लड़की के साथ 28 साल के युवक ने रेप किया। आरोपी युवक से लड़की की मुलाकात बस में हुई थी जहां से युवक लड़की को बातों में फंसाकर अपने साथ ले गया था। पुलिस ने लड़की को बरामद कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार भदोही जिले की रहने वाली 17 वर्षीय लड़की को बस में मिले एक व्यक्ति ने अगवा कर लिया। इसके बाद  15 दिनों तक उसके साथ रेप किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लड़की 31 अगस्त को अपने माता-पिता से झगड़े के बाद घर से चली गई थी। उसके पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फिर पुलिस टीम ने जांच पड़ताल के बाद प्रयागराज के विकास प्राधिकरण कॉलोनी में छापेमारी की और नाबालिग को बरामद कर लिया। पुलिस को पता चला कि नाबालिग लड़की जब बस से प्रयागराज जा रही थी तभी उसकी मुलाकात पासी नाम के युवक से हुई। वह लड़की को बातों फंसाकर अपने घर ले गया। उसने झूठा दावा किया कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है। एसपी ने कहा कि इसके बाद वह लड़की को लेकर किराए के कमरे में पहुंचा और वहां पति-पत्नी की तरह रहने लगा। नाबालिग की मेडिकल जांच कराई गई है। पासी को रेप, नाबालिग से शादी करने व अन्य आरोपों में गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button