स्टार क्रिकेटर्स की वाइफ ने साथ बैठकर देखा IPL मैच, खूब बदलते रहे अंदाज

स्पोर्ट्स डेस्क. IPL के 30वें मैच में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच पुणे में मुकाबला हुआ। जिसे धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम ने 13 रन से जीत लिया। इस मैच में अपने हसबैंड को चीयर करने के लिए कई क्रिकेटर्स वाइफ स्टेडियम पहुंची थीं। इस दौरान चेन्नई के प्लेयर एमएस धोनी की वाइफ साक्षी के अलावा सुरेश रैना की वाइफ प्रियंका और हरभजन सिंह की वाइफ गीता ने साथ बैठकर इस मैच को एन्जॉय किया। प्रियंका के साथ उनकी बेटी ग्रेसिया और गीता के साथ उनकी बेटी हिनाया भी मौजूद थीं। हालांकि साक्षी के साथ उनकी बेटी जीवा नहीं दिखाई दीं। इस खबर में हम आपको मैच के दौरान इन क्रिकेटर्स वाइफ के अंदाज ही दिखा रहे हैं।
मैच समरीः
चेन्नई सुपरकिंग्स- 211/4 (20 ओवर) (वॉटसन- 78, धोनी- 51*)
दिल्ली डेयरडेविल्स- 198/5 (20 ओवर) (पंत- 79, शंकर- 54*)
MoM- शेन वॉटसन 78 रन (40 बॉल, 4 चौके, 7 सिक्स)




