मध्य प्रदेश

बोर्ड परीक्षा देने से पहले इस कार्यशाला में जरूर जाए…

सीहोर। बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों के मन में कई तरह सवाल रहतें है,इन सवालों की वजह उनकों घबराहट होती है। विद्यार्थियों के सवालों के जवाब देने और परीक्षा कक्ष में होने वाली घबराहट से निजात के लिए एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स एन्ड कैम्पसवाला डॉट कॉम कक्षा 10वीं , 11वीं और 12वीं के छात्र के लिए परीक्षा हॉल तकनीक पर कार्यशाला आयोजित कर रहा है। यह कार्यशाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनखेडा अहमदपुर में 29 फरवरी शनिवार को सुबह 11:30 बजे से होगी। कार्यशाला में उमर फ़ारूक खाटानी पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, रॉबी सलाउद्दीन शिक्षाविद् ,मोहमद सोहेल अनवर शिक्षाविद् और मोहम्मद आमिर अंसारी विद्यार्थियों के सवालों के जवाब देगें।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button