मुख्य समाचारराज्यराष्ट्रीयविश्व

कश्मीर में तीन एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर

श्रीनगर
श्रीनगर के खान्यार इलाके में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। इस बीच सुरक्षाबलों ने एक घर को बम से उड़ा दिया।
श्रीनगर के खान्यार इलाके में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। इस बीच सुरक्षाबलों ने एक घर को बम से उड़ा दिया।
कश्मीर में पिछले 36 घंटे में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच श्रीनगर, बांदीपोरा और अनंतनाग में 3 एनकाउंटर हुए। इनमें 4 जवान घायल हो गए और 3 आतंकी मारे गए।

श्रीनगर के खान्यार में एक घर में 2 से 3 आतंकी छिपे थे। सेना ने घर को बम से उड़ा दिया है। इसमें एक आतंकी मारा गया। घटनास्थल से आतंकी की बॉडी और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।

श्रीनगर में 2 CRPF जवान और 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। 15 सितंबर 2022 के बाद यह पहली आतंकी वारदात है। तब एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए थे। उधर, बांदीपोरा में एनकाउंटर जारी है।

वहीं अनंतनाग में शनिवार को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। शांगुस लार्नू के जंगल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार सुबह एनकाउंटर शुरू हुआ था। यहां 3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी थी। तीनों जगहों पर सर्च ऑपरेशन जारी है।

Related Articles

Back to top button