मुख्य समाचार

त्रिपुरा पहुंचे योगी आदित्यनाथ, धर्मनगर के गोरखनाथ मंदिर में की पूजा

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर त्रिपुरा पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने धर्मनगर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. यहां वो रोड शो, रथयात्रा और जनसभाएं भी करेंगे. कुल मिलाकर सीएम योगी यहां 7 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. यहां योगी नाथ संप्रदाय के लोगों को बीजेपी से जोड़ने की कोशिश करेंगे. इसी माह त्रिपुरा में चुनाव होने हैं.

Chief Minister Yogi Adityanath offered prayers at Gorakhnath Temple in Tripura’s Dharmnagar pic.twitter.com/NlnS67nTkK

— ANI UP (@ANINewsUP) February 12, 2018

गौरतलब है कि गोरखनाथ पीठ नाथ समुदाय के लोगों का मुख्य पीठ है और योगी यहां के महंत हैं. त्रिपुरा में लगभग 30 फीसदी बंगाली नाथ संप्रदाय के लोग निवास करते हैं. सीएम योगी नाथ संप्रदाय से आते हैं. गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर भी नाथ संप्रदाय का ही है. इसी के चलते बीजेपी ने अपना वोट बैंक बढ़ाने की कोशिश की है. बता दें कि त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए 18 फरवरी को वोटिंग होनी है. रिजल्ट 3 मार्च को आएंगे.

सीएम योगी का कार्यक्रम

सीएम योगी आदित्यनाथ धर्मनगर से जुबराजनगर तक रोड शो करेंगे. जुबराजनगर, कंचनपुर और कमलपुर में उनकी जनसभाए होंगी. मुजलिशपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में पूजा- अर्चना करेंगे. इसके बाद मुजलिशपुर से खेयपुर तक रथयात्रा करेंगे. यहां भी उनकी जनसभा होगी. बता दें कि योगी अगरतला के गेस्ट हाउस में ठहरेंगे. मंगलवार को वो गोमती के माताबाड़ी मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद दक्षिण पिलक के सबरूम और उनाकोटी के पबिचेरा में तीन जनसभाएं करेंगे.

Related Articles

Back to top button