मुख्य समाचार

सांसद साक्षी महाराज ने लखनऊ में  एक नाइट क्‍लब का उद्घाटन किया- विपक्षी दल इस पर तंज कर रहे  

उन्‍नाव से बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने लखनऊ में रविवार को एक नाइट क्‍लब का उद्घाटन किया. नाइट क्‍लब में शराब पीने, हुक्‍का पीने, डांस करने और कुछ वक्‍त तनहाई में गुजारने की भी सुविधा है. विपक्षी दल इस पर तंज कर रहे हैं.

लखनऊ में मिलने की दावत देता ‘लेट्स मीट’ नाम का एक नया नाइट क्‍लब खुला, जहां जवान दिल जाम छलकाते, धुआं उड़ाते, डांस करते रात गुजार सकते हैं. इसका उद्घाटन किया बीजेपी के उन्‍नाव से सांसद और साधु साक्षी महाराज ने. लेकिन महाराज ने नाइट क्‍लब का उद्घाटन क्‍या किया कि उनके सियासी दुश्‍मन जल गए.

समाजवादी पार्टी से एमएलसी सुनील सिंह ने कहा, ‘ये सरकार ही महाराजों की है, संतों की है, योगियों की है. मैं तो सिर्फ इतना जानना चाहता हूं जिस नाइट क्‍लब का उद्घाटन किया है, उसमें रात में आखिर क्‍या होगा? सत्‍यनारायण की कथा होगी? रामायण होगी? भागवत होगी? आखिर क्‍या होगा?

अब भला बताइए कि वहां सत्‍यनारायण की कथा क्‍यों होगी. क्‍लब के बोर्ड पर साफ साफ लिखा है कि वहां क्‍या होगा. लाउंज है जहां शराब परोसी जाएगी, वीआईपी सर्विसेस हैं जहां वीआईपी के लिए खास सर्विस होगी. लाईव परफॉर्मेंस है, स्‍टनिंग डांस फ्लोर है और सेकेंड फ्लोर पर तनहाई का भी इंतजाम है.

 

Related Articles

Back to top button