मुख्य समाचारराष्ट्रीय

100 बिलियन डॉलर वाली पहली भारतीय कंपनी बनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)

नई दिल्ली : देश की दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस ने सोमवार को बाजार खुलते ही इतिहास रच दिया। टीसीएस एकलौती भारतीय लिस्टेड कंपनी बन गई है जिसकी मार्केट कैप 100 बिलियन डॉलर हो गई है। करीब 09.49 बजे कंपनी की मार्केट वैल्यू 6,62,726.36 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई।

टीसीएस ने एक्सेंचर की मार्केट कैप को पीछे छोड़ दिया है। एक्सेंचर की मार्केट कैप 9800 करोड़ डॉलर के स्तर पर थी। टीसीएस की मार्केट कैप अन्य आईटी इंडेक्स कंपनियों की तुलना में 52 फीसद ज्यादा है। टीसीएस 2500 करोड़ की कंपनी वर्ष 2010 में बनी थी। उसके बाद 50,000 करोड़ का आंकड़ा इसने वर्ष 2013 में और 7500 करोड़ 2014 में पार कर लिया था।

वहीं, शुक्रवार को कंपनी की वैल्यूएशन में 40,000 करोड़ रुपये जुड़ गये थे। करीब 9.52 बजे कंपनी के शेयर्स बीएसई पर 2.10 फीसद की बढ़त के साथ 3478 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।
100 करोड़ डॉलर की कंपनी बनने के बाद टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने खुशी जताई है। चंद्रशेखरन के मुताबिक, यह ऐतिहासिक पल है, हमें इसका लंबे समय से इंतजार था । हमारा मानना है कि टेक्‍नोलॉजी के स्‍पेस में टीसीएस के लिए हमेशा से बड़े मौके हैं। TCS आने वाले समय में भी बेहतरीन कंपनी बनी रहेगी साथ ही चंद्रशेखरन ने उम्मीद जताई कि आने वाली तिमाही में कंपनी और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है.

Related Articles

Back to top button