भगत सिंह बनते-बनते शूटर बन गया सुधाकर
![](https://www.samayaajkal.com/wp-content/uploads/2019/01/facebook_1547972513527.jpg)
(रवीन्द्र जैन)
#स्वयं को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का अदना सा कार्यकर्ता बताने वाला #सुधाकर राव मराठा ने #भगतसिंह बनने के लिए घर छोड़ा था, लेकिन आज वह मप्र के मालवा क्षेत्र का सबसे खूंखार सार्प शूटर के रूप में पहचाना जाने लगा है। जिस समय मैं यह खबर लिख रहा हूं ठीक उस समय #इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम चित्तौडग़ढ़ की जेल में सुधाकर राव मराठा से इंदौर के चर्चित #संदीप अग्रवाल हत्याकांड के बारे में पूछताछ कर रही है। इंदौर पुलिस लगभग इस नतीजे पर पहुंच चुकी है कि इस #हत्याकांड का #मास्टर माइंड सुधाकर राव मराठा है। मेरी सुधाकर राव से पहली और आखिरी मुलाकात लगभग 10 साल पहले भोपाल जेल में हुई थी। तब उसने एक घंटे के इंटरव्यू में स्वयं को भगतसिंह बनकर विदेशी आतंकियों के खिलाफ लडऩे का संकल्प व्यक्त किया था। सुधाकर ने स्वीकार किया था कि हिन्दूओं पर जुल्म करने वाले पांच बड़े मुस्लिम लोगों की वह हत्या कर चुका है। आश्चर्य है कि भारतीय करंसी पर गांधी की जगह भगतसिंह का फोटो लगाने की मांग करने वाला कट्टर हिन्दू सुधाकर मराठा भगतसिंह बनते-बनते सार्प शूटर बन गया।
इंदौर के संदीप हत्याकांड की तीन दिन की जांच के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंच गई है कि इस हत्याकांड को सुधाकर राव मराठा की गैंग ने अंजाम दिया है। सुधाकर मराठा बेहद चालाक व्यक्ति है। वह हत्याकांड के कुछ दिन पहले एक मारपीट के मामले में चित्तौडग़ढ़ कोतवाली में समर्पण करके जेल चला गया था। इंदौर क्राइम ब्रांच पिछले दो दिन से चित्तौडग़ढ़ में डेरा डाले हुए है। यह टीम आज सुबह से ही जेल में सुधाकर मराठा से पूछताछ कर रही है। मजेदार बात यह है कि इस टीम ने एक ऐसे अधिकारी को भेजा गया है जिसने सितम्बर 2010 में पहली बार सुधाकर मराठा को झांसी के पास से गिरफ्तार किया था।
कौन है सुधाकर मराठा
मूलत: मंदसौर का रहने वाले #सुधाकर राव मराठा खुद को संघ का स्वयं सेवक बताता है। सुधाकर की बहन ज्योति को एक मुस्लिम युवक जाफर खान भगाकर ले गया था। इसके बाद मराठा #मुसलमानों के खिलाफ खड़ा हो गया। उसने 5 बड़े मुस्लिम चेहरों की हत्या की। इनमें बहन को भगाकर निकाह करने वाला जाफर खान भी शामिल था। इसके अलावा मराठा ने रतलाम में रमजानी को इसलिए मार दिया कि रमजानी ने संघ के प्रचारक जगदीश पाटीदार की हत्या कराई थी। उसने रतलाम के तत्कालीन कांग्रेस जिला अध्यक्ष आरआर खान की हत्या करना भी कबूल किया। #मंदसौर में गबरू पहलवान की हत्या इसलिए की क्योंकि #गबरू ने #हिन्दू युवक नीतेश दोषी को मरवाया था। 15 अगस्त 2010 को मराठा ने #चित्तौडग़ढ़ कलेक्टर कार्यालय के सामने अपने बहन के शोहर जाफर खान को गोलियों से भून दिया था। सुधाकर मराठा की छवि हिन्दू अतिवादी के रूप में बन गई थी।