मुख्य समाचार
हाथरस रेप और हत्या मामले में जांच करेगी 3 सदस्यीय SIT

उत्तरप्रदेश। प्रदेश के हथरस जिल में हुए एक दलित युवती के साथ रेप और हत्या के ममाले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (CM Yogi) ने 3 सदस्यीय SIT का गठन किया है। SIT मामले की जांच सात दिन में पूरी कर प्रतिवेदन शासन को सौंपेगी। SIT का अध्यक्ष सचिव गृह भगवान स्वरूप और पुलिस उपमहानिरीक्षक चंद्रप्रकाश,आगरा पीएसी सेनानायक पूनम सदस्य को नियुक्त किया है।