मुख्य समाचार

प्रो-कबड्डी लीग की नीलामी का हिस्सा होंगे 422 खिलाड़ी

भारत सहित कुल 15 देशों के 422 खिलाड़ी 30 और 31 मई को मुंबई में होने वाली प्रो-कबड्डी लीग के छठे सत्र की नीलामी का हिस्सा होंगे.

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार नीलामी में 58 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इनके अलावा 87 खिलाड़ियों का चयन एक देशव्यापी कार्यक्रम से किया गया है, जिसका उद्देश्य भविष्य के लिए कबड्डी खिलाड़ियों की खोज करना है.

इन खिलाड़ियों के लिए 12 फ्रेंचाइजी टीमें बोली लगाएंगी. इनमें से नौ टीमों ने 21 खिलाड़ियों को अपनी टीमों में बरकरार रखा है, जबकि तीन फ्रेंचाइजी नए सिरे से अपनी टीमों का गठन करेंगी.

नीलामी पूल में भारत के अलावा ईरान, बांग्लादेश, जापान, केन्या, कोरिया, मलेशिया, श्रीलंका समेत कई देशों के खिलाड़ी भी शामिल हैं.

पिछले साल पटना पाइरेट्स ने गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को करारी मात देकर प्रो-कबड्डी लीग के सीजन-5 का फाइनल जीता था और खिताबी हैट्रिक पूरी कर थी.

Related Articles

Back to top button