मुख्य समाचार
कोरोना के डर से पंजाब जेलों से छोडें जा सकते 5800 कैदी

पंजाब। कोरोना वायरस के डर की वजह से अब पंजाब की विभिन्न जेलों में बंद 5800 कैदियों को हिा करने पर विचार किया जा रहा है। बुधवार को पुजाब के जेल मंत्र सिखविंद्रर सिंह रंधावा ने कहा कि जेल मंत्रालय ने अपने अधिकारियों के साथ बैठक कर इस प्रसताव पर चर्चा की है। अधिकारियों ने बताया कि कुल 5800 ऐसे कैदी है जो मामूली अपराधों में जेल में बंद है उन्हें रिहा किया सकता है। जिससे कोरोना के फैलने से जेलों में रोकने में सहयोग मिलेगा। जेल मंत्रालय के इस प्रस्ताव पर पंजाब सरकार को निर्णय लेने है। सरकार तय करेगी कि कैदियों को छोडा जाए या नहीं?।