मुख्य समाचार
टीम से निकाले जाने के बाद मुरली विजय की काउंटी में फिफ्टी

भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने एसेक्स की तरफ से नॉटिंघमशर के खिलाफ सोमवार को काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन एक मैच में अर्धशतक लगाया.
नॉटिंघमशर के 177 रनों के जवाब में विजय और निक ब्राउन ने एसेक्स को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रन बनाने के लिए जूझ रहे विजय ने 95 गेंदों पर 56 रन बनाए. इसमें नौ चौके भी शामिल हैं.
काउंटी के एक अन्य मैच में हाल में भारत के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने डरहम की तरफ से नौ विकेट चटकाए, जिनमें एक पारी में सात विकेट भी शामिल हैं.