मुख्य समाचारराष्ट्रीय

एक्सिस बैंक की शिखा शर्मा के बाद अब आईसीआईसीआई बैंक की चंदा कोचर को भी पद से हटाया जाएगा

वीडियोकॉन केस में आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर के पति का नाम सामने आने के बाद उनको पद से हटाने की तैयारी शुरू हो गई है। बैंक के बोर्ड के कुछ सदस्य जांच पूरी हो जाने तक किसी और व्यक्ति को अंतरिम सीईओ नियुक्त करने पर जोर दे रहे हैं। वहीं एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा का कार्यकाल भी उनके अनुरोध पर घटा गया है। बैंकिंग सेक्टर की दो बड़ी पॉवरफुल महिलाओं के साथ दो दिन में बड़ी खबर सामने आई है।बैंक का बोर्ड इस हफ्ते मीटिंग करेगा। इस मीटिंग में स्वतंत्र और नॉमिनेट निदेशक भी शामिल होंगे। इस मीटिंग को इसलिए बुलाया जाएगा, ताकि स्टॉफ और निवेशकों का बैंक में विश्वास बना रहे। 28 मार्च और 2 अप्रैल को जो मीटिंग हुई थी, उसमें कई निदेशक शामिल नहीं हुए थे और न ही इसकी जानकारी पहले से स्टॉक एक्सचेंज को दी गई थी।

सीबीआई इस मामले को लेकर के चंदा कोचर के देवर से भी लागातार तीन दिन तक पूछताछ कर चुकी है। जांच  एजेंसी ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को भी पेशी के लिए समन जारी कर चुकी हैं। कोचर और वीडियोकॉन समूह में बिजनेस डील हुई थी। इस डील के बाद बैंक से वीडियोकॉन ग्रुप को लोन दिया गया है। इस केस में सीबीआई ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button