मुख्य समाचारराष्ट्रीयविश्व
एयर इंडिया विमान सेवा का सर्वर ठीक हुआ,यात्रियों का चेक इन शुरू
दिल्ली। सुबह से डाउन एयर इंडिया विमान का सर्वर ठीक हो गया है और यात्रियों का चेक इन शुरू किया गया है। हलांकि अभी भी इंदिरा गांधी एयरपोर्ट,मुबंई एयरपोर्ट सहित देश के अलग अलग एयरपोर्ट पर यात्री फंसे हुए है उनको उडान के लिए इंतजार करना होगा।
जानकारी के अनुसार शनिवार को एयर इंडिया विमान सेवा का सर्वर डाउन हो गया जिससे विमान सेवा ठप्प हो गई , हजारों यात्री देश के कई एयरपोट पर फंस गए। दिल्ली और मुबई एयरपोट पर हडकंप मच गया यहां से अतंरर्राष्ट्रीय उडानें भी प्रभवित हई। यात्रियों के हंगामें के बाद अब सर्वर ठीक हो गया है और यात्रियों का चेक इन शुरू हुआ है। बताया जा रहा है कि अभी कई घंटे लग सकते है यातायात सुगम होने में,तब यत्रियों को एयरपोर्ट पर ही समय काटना होगा।