इस बार मौत से हार गए अमर सिंह
दिल्ली। सांसद अमर सिंह इस बार मौत से हार गए,उन्हें यमराज अपने साथ ले जाने में कामयाब हो ही गए। शनिवार को सिंगापुर के एक अस्पाताल में अपना इलाज करवा अमर सिंह ने अंतिम सांस ली। श्री सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी,समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखलेश यादव सहित अन्य कई नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
दरअसल, 64 साल के सांसद अमर सिंह लंबे अर्से से सिंगापर में अपना इलाज करवा रहे थे इसी दौरान उनके निधन की अफवाह फैल गई..तब अमर सिंह ने एक विडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं इस समय सिंगापुर के अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा है और काफी अच्छा हूं। उन्होंने कहा कि जो लोग मेरी मौत की अफवाह फैला रहा है या ऐसी उम्मीद कर खुश हो रहे उन्हें मैं बता कि वो ऐसा सोचना बंद कर कर दे। मौत कई बार हमारे दरवाजे तक आई लेकिन हमें ले कर नहीं गई। एक मर्तबा हवाई जहाज से गिर गया था तब भी जिंदा रहा, एक बार वेंटिलेटर पर कई दिनों तक रहा और मौत से लडकर वापस आ गया। करीब दस साल पहले गुर्दे का प्रत्यारोपण हुआ था तब भी मौत साथ नहीं ले जा सकी। इस बार तो सिंगापुर में इलाज के दौरान बहुत स्वस्थ हूं…।
शनिवार 1 अगस्त को अमर सिंह को मौत अपने साथ ले ही गई,उनकी हिम्मत ने जबाव दे और मौत के साथ हो लिए..। कुछ समय पहले किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था।



