मुख्य समाचार

भारत आसियान: गणतंत्र दिवस समारोह से पहले राष्ट्राध्यक्षों से मिल रहे हैं PM मोदी

नई दिल्ली । 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में शिरकत करने के लिए आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत आ चुके हैं। समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात कर रहे हैं। बुधवार को पीएम मोदी ने म्यांमार की स्टेट काउंसर आंग सान सू ची और फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते से मुलाकात की। गुरुवार को पीएम मोदी थाइलैंड के पीएम जनरल प्रयुत चान-ओ-चा से मिले। दोनों के बीच व्यापार, रक्षा तथा सुरक्षा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय बातचीत हुई।

सिंगापुर के पीएम से भी मिले पीएम मोदी

मोदी ने आसियान के मौजूदा अध्यक्ष एवं सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली ह्सीएं लूंग के साथ भी बैठक की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ”हमारी एक्ट ईस्ट नीति थाईलैंड की एक्ट वेस्ट नीति की पूरक है। प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड के प्रधानमंत्री से मिले। आर्थिक एवं वाणिज्यिक आदान-प्रदान, संपर्क, रक्षा एवं सुरक्षा, सांस्कृतिक सहयोग और लोगों के बीच आदान-प्रदान को लेकर हुई रचनात्मक वार्ता। भारत-आसियान संबंधों के 25 साल हो जाने के समारोह की पूर्व संध्या पर मोदी ने म्यांमा की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की, वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गुएन जुआन फुक और फिलिपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुएर्ते के साथ कल अलग अलग द्विपक्षीय बैठकें की थीं।

Related Articles

Back to top button