मनोरंजनमुख्य समाचार

बेपनाह सीरियल की जोया के ‘कान्स’ मोमेंट, रेड गाउन में

पहले ये बता दें कि बेपनाह एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट फ्रांस में नहीं हैं और ना ही वो कान्स फेस्टिवल के कारपेट पर वॉक कर रही हैं. बल्कि‍ उन्होंने बेपनाह के सेट पर अपने लुक को अपना ‘लिटिल कान्स मोमेंट’ बताया है.

जेनिफर विंगेट के TV शो बेपनाह में आएगा सबसे बड़ा ट्विस्ट

जेनिफर ने इंस्टाग्राम पर बेपनाह के सेट से लाल रंग के गाउन में एक तस्वीर पोस्ट की है. कलर्स के इस शो के लिए जेनिफर मुंबई के कांजुरमार्ग में शूट कर रही थीं. इसलिए उन्होंने कांजुरमार्ग को cann-jurmarg बताते हुए लिखा-‘कान्स के रेड कारपेट पर वॉक नहीं कर रही हूं, लेकिन कोई मुझे मेरे अपने छोटे कान्स जो कि cann-jurmarg(कांजुरमार्ग) में है के पलों को एंजॉय करने से नहीं रोक सकता.’

जेनिफर के इस लुक और कैप्शन पर फैन्स का कहना है कि वे बिल्‍कुल कान्स ‘कारपेट रेडी’ लुक में नजर आ रही हैं. यहां तक कि फैन्स ने कहा- जेनिफर उन सभी एक्ट्रेसेस से कहीं ज्यादा अच्छी नजर आ रही हैं जो कान्स रेड कारपेट पर वॉक कर रही हैं.’

बढ़ती उम्र को लेकर इसलिए बेपरवाह हैं बेपनाह की एक्ट्रेस जेनि‍फर

इसमें कोई दो राय नहीं कि जेनिफर विंगेट टीवी फैन्स के बीच बेहद पॉपुलर हैं. समय के साथ-साथ उनका लुक और भी शानदार नजर आ रहा है. बेपनाह से पहले जेनिफर बेहद सीरियल से काफी नाम कमा चुकी हैं. बेपनाह सीरियल में जेनिफर जोया के किरदार में नजर आ रही हैं. इस सीरियल में वह एक मॉर्डन मुस्लिम लड़की की भूमिका में है जो अपने पति को खो चुकी है और इस हादसे की सच्चाई जानने में जुटी है.

Related Articles

Back to top button