मुख्य समाचारराष्ट्रीय

बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर सहित दो अन्य को नोटिस थमा कर मांगा जवाब

 

— समर्थक अभी महात्मा गांधी और गोडसे की बहस में लगे
— कुछ समर्थकों ने तो सोशल मिडिया पर पोल भी शुरू किए,पूछा महात्मा गांधी या नाथूराम गोडसे सही

भारतीय जनता पार्टी की अनुशासन समिति ने बीजेपी की भोपाल उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर सहित दो नेताओ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। इन नेताओं को 10 दिन के भीतर जवाब देना होगा। अगर इनके जवाब से समिति संतुष्ट नहीं होती हे तो इन पर कार्रवाई होगी।

भोपाल बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने गुरूवार को आगर मालवा में रोड शो के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे,देशभक्त है और देशभक्त रहेंगे। जो लोग उन्हें अतांकवादी कह रहे है पहले वे अपनी गिरेबान में झांक कर देंखे। इस बयान पर देश में हंगामा मच गया। विरोधी दलों सहित कई समाजिक संगठनो ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान को गैरजिम्मेदार और बहुत गलत बताया। विवाद बढा तो बीजेपी को माफी मांगने पड और प्रज्ञा ठाकुर ने भी बयान वपासी करने तथा माफी मांगने की बात कही। लेकिन बात यही नहीं रूकी,प्रज्ञा ठाकुर के बार बार गलत बयानबाजी ​करने से अब बीजेपी के आला नेता भी नाराज हो गए। शुक्रवार को बीजेपी अनुशासन समिति की बैठक हुई जिसमें प्रज्ञाठाकुर द्वारा नाथूरात गोडसे द्वारा दिए गए बयान अपत्ति ली गई और प्रज्ञा ठाकुर को नोटिस जारी दस दिन में जवाब मांगा गया। इसी तरह अनिल सौमित्र, अनंत हेगड़े को भी नोटिस भेजकर लवाब मांगा गया है।

इधर, सोशल मिडिया पर बीजेपी समर्थकों ने अब भी महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे की तुलना कर गोडसे को महान बताने की प्रक्रिया जार रखी हुई है। कुछ समर्थक तो इतने आगे निकल गए कि उन्हें परमवीर चक्र देना चाहिए। फेसबुक पर पोल शुरू कर दिया,लिखा है कि आप किसे वाट देंगे उन्हें जिन्होंने अखंड भारत का सपा देखा मतलब की नाथूराम गोडसे या उन्हें जिन्होंने आजादी के बाद देश के टुकडें किए। समर्थक वोट भी कर रहे हैं अजीब है ?

अब जब की बीेजीपी ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान से पल्ला झाड लिया और अनुशासन समिति ने प्रज्ञा ठाकुर सहित तीन नेताओं को नोटिस थाना दिसा और इस बयान को गलत बताया है। ऐसे में प्रज्ञाठाकुर की मुसीबतें बढ गई है। वहीं समार्थकों यह बात अब तक समझ नहीं आई कि बीजेपी गोडसे का समर्थन नहीं कर रही है। अब जिन्होंने गोडसे को अपनी पोस्ट में महान बना दिया है उनका तो ईश्वर ही जाने क्या होगा।

Related Articles

Back to top button