मुख्य समाचारराष्ट्रीय

बीजेपी को 50 और कांग्रेस को 11 सीटों पर बढत,वोटिंग शुरू

 

लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना शुरू होते ही बीजेपी 44 सीटों पर बढत बनाए हुए है। कांग्रेस को 11 और र्निदलीय 1 सीटों पर बढत ​मिल रही है। बीजेपी को उम्मीद है कि उसे 2014 से ज्यादा सीट मिलगी। इसी उम्मीद के चलते 20000 कार्यकतार्आ को दिल्ली कार्यालय बुलाया है। य​ह कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी की आगवानी करेंगे।

Related Articles

Back to top button